पिथौरागढ़()। सीमांत मुख्यालय रानीखेत के महानिरीक्षण ने एसएसबी 55वीं बटालियन व भारत-नेपाल सीमा का औपचारिक निरीक्षक किया। बीते दिन महानिरीक्षण अमित कुमार ने बटालियन में पहुंचकर सीमा चौकी झूलाघाट, झूलापुल व भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र का दौरा कर प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान महानिरीक्षण कुमार ने जवानों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए आवश्यक आश्वासन दिया,और वाहिनी की कार्यप्रणाली,उपलब्धियों,क्षेत्रीय चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। बाद में महानिरीक्षक ने परिसर में वृक्षारोपण कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।