क्रॉसफिट प्रतियोगिता में प्रेरणा, राहुल ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में पहली बार क्रॉसफिट प्रतियोगिता का आयोजन शहीद मुकेश बेस्ट खेल एकेडमी और फिट टू लिव जिम के तत्वावधान में किया गया। जिसमें 60 बालक और 24 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
इस दौड़ में वजन उठाकर तेज गति के साथ शारीरिक दक्षता और ताकत का प्रदर्शन किया जाता है। दौड़ का आरंभ डॉ. महावीर बिष्ट प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज मोटाढांग और पार्षद सौरभ नौटियाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। बालिका वर्ग में विजेता प्रेरणा नेगी, रीता और कामिनी, बालक वर्ग में राहुल गुसांई, पंकज क्षेत्री, संजय सिंह ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को श्रीमती रोजी नेगी, नवीन बलोदी ने मेडल, जर्सी और नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर जिम प्रशिक्षक अरविंद नेगी, सिद्धार्थ रावत, राजेश आर्य आदि मौजूद थे।