दुग्ध उत्पादन के लिए किया प्रेरित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डेरी विकास विभाग की ओर से दुग्ध समिति भूदेवपुर व शिवराजपुर में स्वच्छ दुग्ध उत्पादन को लेकर आयोजित गोष्ठी में दुग्ध उत्पादकों को स्वच्छ दूध उत्पादन के लिए प्रेरित किया गया।
गोष्ठी में सहायक निदेशक डेरी लीलाधर सागर ने कहा कि दुग्ध उत्पादन वर्तमान में आर्थिकी को मजबूत करने का अच्छा जरिया बन चुका है। काश्तकारों को उन्नत बीज का इस्तेमाल कर अच्छे चारे का उत्पादन करना चाहिए। अच्छे चारे के प्रयोग से गायों के दूध में वृद्धि होती है। मौके पर सभी पशुपालकों को सौ किलो बरसीम और सौ किलो जई का उन्नत बीज वितरित किया गया। गोष्ठी में 102 दुग्ध उत्पादकों ने प्रतिभाग किया।