डिजिटल सक्षरता कैंप में स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित
विकास खंड खिर्सू में आयोजित किया गया डिजिटल साक्षरता कैंप
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य के निर्देशन पर जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड खिर्सू में डिजिटल साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया। आयोजित डिजिटल साक्षरता कैम्प की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र पंत ने की। उन्होंने कैम्प में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं उपस्थित स्वंय सहायता समूह की महिलाओं का स्वागत कर कैम्प के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। आयोजित कैम्प में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
खण्ड विकास अधिकारी खिर्सू दिनेश चंद्र पंत ने डिजिटल साक्षरता कैम्प में उपस्थित लोगों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। आयोजित शिविर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्वागत गीत गाकर कैम्प में आये लोगों का स्वागत किया। खण्ड विकास अधिकारी ने एनआरएलएम. स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों की वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी तथा एनआरएलएम. योजना के लाभ एवं बैंकों द्वारा स्वीकृत सीसीएल. धनराशि का उपयोग करते हुये स्वरोजगार बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। आरसेटी के निदेशक जुगल किशोर जोशी ने समूहों सदस्यों को रोजगारपरक प्रशिक्षण की जानकारी देकर समूहों को स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही डिजिटल पेमेंट बायोमेट्रिक डिवाइस के संचालन की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गयी। ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक धनंजय प्रसाद भट्ट ने कैम्प में उपस्थित महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा डिजिटल वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी। साथ ही एलडीएम अनिल कटारिया ने बैंकिंग सेवा, प्रधामनंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की जानकारी महिलाओं को दी। इस मौके पर शाखा प्रबंधक एसबीआई खिर्सू हिमांशु रावत, जिला सहकारी बैंक से सीमा पुण्डीर सहित सूरज रावत, शरद सिंह, महेशपाल, अनिता कण्डारी, अन्य उपस्थित थे।
फोटो: 5