लोगों को सजग रहने के लिए प्रेरित किया
श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की ओर से साइबर क्राइम (वित्तीय धोखाधड़ी) के मामलों को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। गोला पार्क में आयोजित नुक्कड़ नाटक के दौरान मोबाइल कॉल के जरिए धोखे से किए जाने वाले लेन-देन को लेकर कलाकारों ने लोगों को हमेशा सजग रहने के लिए प्रेरित किया। कहा साइबर अपराधों से बचने के लिए बैंक खाते, एटीएम, ओटीपी की जानकारी किसी के साथ भी साझा न करने व किसी भी अनजान लिंक को क्लिक न करें तथा मौके पर उन्होंने भारत सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित स्वारोजगार योजनाओं के बारे में भी जानकारियां दी। मौके पर बैंक प्रबंधक सुनील कुमार आर्य, अधिकारी केके मिश्रा, पंकज सैनी, शैलेंद्र सिंह, तनुजा भट्ट, नुक्कड नाटक टीम के सदस्य विशाल सावन आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)