छात्रों और कैडेट्स को सेना में जाने की प्रेरणा दी
उत्तरकाशी)। भारतीय थल सेना दिवस से पूर्व सीमान्त क्षेत्र हर्षिल में तैनात सेना की यूनिट द्वारा राजकीय कीर्ति इंटर कलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। साथ ही छात्रों और एनसीसी कैडेटों को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया। आयोजित कार्यक्रम में राजकीय कीर्ति इंटर कलेज उत्तरकाशी, जीजीआईसी उत्तरकाशी, राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी के एनसीसी कैडेटों और छात्रों ने प्रतिभाग किया स इंडियन आर्मी यूनिट हर्षिल के गैलेंटरी अवार्ड विनर सूबेदार मगर सिंह ने छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेटों को सेना में जाने को प्रेरित किया और भारतीय सेना के पराक्रम से अवगत कराया स कार्यक्रम में सीईओ अमित कोटियाल ने छात्रों से राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने को प्रेरित किया स बीईओ हर्षा रावत छात्रों को बहादुर सैनिकों से प्रेरणा लेने को कहा और नशे की लत से दूर रहने की अपील की स इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी कैप्टेन एलपीएस परमार ने कैडेटों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में हवलदार शंकर सिंह, हवलदार नागेंद्र आदि ने योगदान दिया स