युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल थाना प्रभारी संतोष पैथवाल इन दिनों मोटिवेशनल क्लास चलाकर युवाओं को पुलिस में भर्ती होने के साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के गुर सिखा रहे हैं।
क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चलाई जा रही इन मोटिवेशनल कक्षाओं में थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि युवा सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर जीवन के बेहतर पथ पर आगे बढ़ सकें, इसके लिए उनका मार्गदर्शन होना अति आवश्यक है। युवाओं को जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना चाहिए। मेहनत करने वाले व्यक्ति को एक दिन सफलता अवश्य मिलती है। कहा कि युवाओं को अपने भीतर देश भक्ति का जुनून पैदा करना चाहिए। थाना प्रभारी ने अपने जीवन का अनुभव भी युवाओं के साथ साझा किया। उन्होंने पुलिस में भर्ती होने के प्रारंभिक गुर भी सिखाए। साथ ही लिखित परीक्षा पास करने के लिए की जाने वाली तैयारी के बारे में भी बताया। बताया कि पुलिस की ओर से चलाई जा रही मोटिवेशनल क्लास आगे भी जारी रहेगी। युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में इसमें प्रतिभाग करना चाहिए।