स्टार्टअप और उद्यमिता अपनाने के लिए किया प्रेरित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास, पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में छात्रों और स्थानीय युवा उद्यमियों के लिए दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर देव भूमि उद्यमिता केंद्र के जिला नोडल ऑफिसर डा. अरुणेश पांडेय ने कहा कि स्टार्टअप एवं उद्यमिता के द्वारा हम अन्य लोगों को भी अपने साथ जोड़कर रोजगार दे सकते हैं।
महाविद्यालय में आयोजित कैंप में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून से प्रोजेक्ट ऑफिसर एवं मुख्य वक्ता डा. अबनीश कुमार ने छात्र-छात्राओं से वर्तमान समय की मांग क्या है और हम किस-किस क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर केंद्र के नोडल अधिकारी एवं मेंटर डा. गौरव जोशी, देवभूमि उद्यमिता केंद्र के फैकल्टी मेंटर एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी, अमर सिंह नेगी, उद्यमी विकास कुकरेती, मोहन सिंह, प्रधान गुलाब सिंह नेगी, नवीन गुसांई, भरत सिंह भंडारी आदि शामिल रहे।