स्वामी श्रद्धानंद के जीवन से प्रेरणा लेने को प्रेरित किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान को याद किया गया। छात्र-छात्राओं ने स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में हवन का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सिद्धार्थ नैथानी ने स्वामी श्रद्धानंद के जीवन और बलिदान के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने ब्रिटिश शिक्षा प्रणाली का बहिष्कार करते हुए प्राचीन शिक्षा पद्धति के मार्ग को पुन: प्रशस्त करने का कार्य आरंभ किया था। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता मेहरा ने समस्त छात्र-छात्राओं से स्वामी श्रद्धानंद के जीवन से प्रेरणा लेने व उनके पद चिन्हों पर चलने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।