नव निर्मित मंदिर में भैरव देवता की मूर्ति स्थपित की
नई टिहरी। प्रतापनगर के ग्राम पंचायत मिश्रवाण गांव में ग्रामीणों की ओर से गांव में चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। अनुष्ठान के दौरान गांव में नवनिर्मित भैरव देवता मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की गई। ग्रामीणों ने देवता से गांव और क्षेत्र की सुख समृद्घि की कामना की। ग्रामीणों ने मंदिर के निर्माण में सहयोग करने पर ब्लक प्रमुख प्रदीप रमोला का आभार जताया। मौके पर मंदिर समिति अध्यक्ष मदन सिंह मिश्रवाण, विजयपाल मिश्रवाण, महावीर मिश्रवाण, द्वारिका प्रसाद, मुरारी रांगड़, मोर सिंह पंवार, रैबत सिंह, पुरुषोत्तम पंवार आदि मौजूद थे।