दोस्त के बजाय किसी और के खाते में ट्रांसफर हो गए एक लाख रुपये, लौटाए
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सऊदी अरब में कार्यरत एक व्यक्ति ने कोटद्वार निवासी अपने दोस्त के खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर करने चाहे, लेकिन यह रकम दोस्त के खाते में ट्रांसफर होने के बजाय किसी अन्य व्यक्ति के खाते में चली गई। व्यक्ति ने इसकी शिकायत जनपद पौड़ी गढ़वाल की साइबर सेल टीम से की, जिस पर व्यक्ति को उसकी रकम वापस दिला दी गई है।
नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विभव सैनी ने बताया कि तमिलनाडु निवासी मोहम्मद अरसथ जो वर्तमान में सऊदी अरब में कार्यरत है ने जनपद पौड़ी गढ़वाल की आधिकारिक साइबर सेल की मेल आईडी पर एक मेल भेजा। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कोटद्वार में अपने दोस्त के खाते में एक लाख रुपये डाले थे, लेकिन यह रकम दोस्त के खाते में न जाकर किसी अन्य व्यक्ति के खाते में चली गई। साइबर सेल ने तुरंत मामल में कार्रवाई करते हुए रुपये ट्रांसफर से संबंधित सभी विवरण प्राप्त किए। जिससे पता चला कि उक्त धनराशि इंडियन बैंक के खाताधारक के खाते में ट्रांसफर हुई है। पुलिस ने संबंधित खाताधारक से संपर्क किया तो उन्होंने ने भी इस बात की पुष्टि की। जिस पर पुलिस ने बैंक प्रबंधन से बात कर उक्त रकम को पीड़ित को वापस दिला दी।
——————————