बच्चे रटने के बजाय पाठ को समझ कर आत्मसात करें
नई टिहरी : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बौराड़ी नई टिहरी में सोमवार से पांच दिवसीय पुस्तक मेले के पहले चरण का शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम के पहले चरण के मौके पर बाल लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत बाल कवि सम्मेलन के साथ ही टिहरी के बच्चों द्वारा तैयार हस्तलिखित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 20 और 21 जुलाई को आयोजित होने वाले पुस्तक मेले के प्रथम चरण में सोमवार को राबाइंका में बाल लेखन कार्यशाला का शुभारंभ सीईओ एसपी सेमवाल ने किया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को अभिव्यक्ति का अवसर देने, उन्हें क्या, क्यों तथा कैसे सवाल करने और तर्क वितर्क करने के अवसर प्रदान करने कर प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चे पाठ को रटने के बजाय पाठ को समझ कर आत्मसात करें ऐसा पाठयक्रम तैयार किया जा रहा है। अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी, भारत ज्ञान विज्ञान समिति, क्रिएटिव उत्तराखंड तथा शिक्षा विभाग टिहरी के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 19 जुलाई तक आयोजित बाल लेखन कार्यशाला के पहले दिन बच्चों ने कविता लेखन की बारीकियां समझी। (एजेंसी)