आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार
नई टिहरी। थान चंबा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पीड़ित के भाई की तहरीर पर आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के बाद मिले साक्ष्यों के बाद गिरफ्तारी की गई है। थानाध्यक्ष चंबा एलएस बुटोला ने बताया कि दयाल सिंह पंवार निवासी रिंगालगढ़ सत्यों थाना चंबा ने बीती 16 मई को थाने में आकर एक तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका 32 वर्षीय भाई गंभीर पंवार जो कि जंगलात में दैनिक श्रमिक के रूप में काम करता था गांव के सुरेंद्र पंवार और अन्य द्वारा उस पर झूठा आरोप लगाकर उसको प्रताड़ित किया। जिस पर उसने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना एसआई अरविंद रतूड़ी को सौंपी। विवेचना में पर्याप्त साक्ष्य के आधार पुलिस ने आरोपी 52 वर्षीय सुरेंद्र पंवार पुत्र स्व.मातवर सिंह पंवार निवासी ग्राम व पो रिंगलगढ़ थाना चंबा को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य के खिलाफ जांच अभी जारी है। आरोपी को पकड़ने में थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला, एसआई अरविंद रतूड़ी, सागर और सुबोध की भूमिका अहम रही।