टनकपुर में चट्टान दरकी, विशाल पत्थरों के गिरने से इंस्घ्टीट्यूट संचालक की मौत, दोस्घ्त घायल
टनकपुर । चंपावत जिले के टनकपुर में ठूलीगाड़-जौलजीबी मार्ग पर पहाड़ी से अचानक बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। पत्थरों की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पूर्णागिरि बिहार टनकपुर निवासी योगेश पांडेय (32) पुत्र दुर्गादत्त पांडेय और संजय तिवारी (26) पुत्र महेश तिवारी अपनी स्कूटी से रविवार की दोपहर किसी काम से चूका की ओर जा रहे थे। दोपहर एक बजे जैसे ही वह ठूलीगाड़-जौलजीबी मार्ग के चरण पादुका मंदिर के कुछ आगे पहुंचे अचानक चट्टान भरभराकर गिर गई।
चट्टान दरकने से दोनों युवक मलबे की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि स्कूटी के पीटे बैठा संजय तिवारी अचानक छिटक कर सड़क पर ही गिर गया और योगेश पांडेय स्कूटी सहित मलबे के साथ खाई में चला गया।
घटना स्थल से कुछ दूरी पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना ठूलीगाड़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर योगेश पांडेय को खाई से निकाला और दोनों युवकों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया।
डाक्टर अंकित गुप्ता ने योगेश पांडेय को मृत घोषित कर दिया है। जबकि चोट ज्यादा होने पर संजय तिवारी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक पूर्णागिरि बिहार में अपना इंस्टीटयूट चलाता था। बताया जा रहा है कि उसकी एक तीन साल की बेटी है। वह छह बहिनों का एकलौता भाई था।
मानसून सीजन में आलवेदर रोड पर भी खबरा बना रहता है। पहाड़ी से मलबा आने के कारण कई बार सड़क बंद हो चुकी है। मलबा हटाकर मार्ग सुचारु करने में कई बार अच्छा खास समय लग जाता है।