हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के त्रिमूर्ति नगर में लोगों को सीवर लाइन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान (सीवर शाखा) हरीश कुमार बंसल ने अधीनस्थ अधिकारियों को क्षेत्र का सर्वे करने के निर्देश दिए है। सर्वे के बाद सीवर लाइन बिछाने का प्रस्ताव ईई स्तर से निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा) उत्तराखंड पेयजल निगम हरिद्वार को भेजा जाएगा। सीवर लाइन बिछाने के लिए त्रिमूर्ति नगर को केएफडब्लू (जर्मन इंफ्रास्ट्रक्चर बैंक) की सीवर परियोजना से जोड़ने की योजना है। त्रिमूर्ति नगर वार्ड 44 के लोग सीवर की सुविधा से वंचित है। क्षेत्र के 850 परिवार सीवर लाइन से नहीं जुड़े हुए है। मामला संज्ञान के बाद होने के बाद ईई जल संस्थान (सीवर शाखा) ने अधीनस्थ अधिकारियों को त्रिमूर्ति नगर क्षेत्र का सर्वे करने के निर्देश दिए है। ईई ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। क्षेत्र के सभी छूटे हुए घरों को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। बताया कि एक सप्ताह में सर्वे पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। सर्वे का काम पूरा होने के बाद केएफडब्लू डेवलेपमेंट बैंक की सीवर परियोजना से क्षेत्र को जोड़ने के लिए प्रस्ताव बना कर भेजा जाएगा। उम्मीद है कि आगामी दो माह में क्षेत्र के लोगों की सीवर संबंधी समस्या का समाधान हो जाएगा।
। स्थानीय निवासी जाफिर अंसारी, अब्दुल गनी, आमिर खान, अनीस सिद्दीकी आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों की 10 साल से कोई सुनवाई नहीं हुई है। लेकिन सर्वे के निर्देश जारी होने के बाद क्षेत्र में सीवर लाइन की समस्या का समाधान होने की उम्मीद है। क्षेत्र की मुख्य सड़क और कॉलोनियों में सीवर लाइन डलने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही क्षेत्र में फैली गंदगी और सड़कों पर बहते सीवर की समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा।