एक सप्ताह में राशन कार्ड ऑनलाइन कराने के निर्देश

Spread the love

नैनीताल। ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने सोमवार को वर्चुअल मीटिंग के जरिए पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने खाद्यान्न विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में छूटे हुए लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन करने के निर्देश दिये। कहा कि इसके बाद गरीबों को राशन नहीं मिलने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि यह समय परीक्षा की घड़ी है। धैर्य व साहस से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचना व उनकी पीड़ा को कम करने की जरूरत है। ग्राम पंचायतों में घर घर सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है। अनेक ग्राम पंचायतों में दूसरी बार सैनिटाइजेशन का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। 15वें वित्त में तुरंत काम प्रारंभ करने को कहा। बैठक में डीडीओ राम गोस्वामी, एमओवाईसी जेसी तिवारी, एसओ भीमताल आरसी बोहरा, पूर्ति निरीक्षक एसएस बिष्ट, बीडीओ दिनेश दिगारी, दुर्गा दत्त पलड़िया, कमल गोस्वामी, खष्टी राघव, राजू कोटलिया, लीलावती पलड़िया, ममता बिष्ट, प्रेमा मेहरा, कलावती थापा, कमला आर्य, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *