मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी लगाने के निर्देश
चम्पावत(आरएनएस)। विधान सभा क्षेत्र लोहाघाट में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी लगाने और एक्सपायरी दवाओं के रखरखाव के लिए निर्देश दिए। शनिवार को औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने लोहाघाट, खेतीखान, धूनाघाट और पाटी बाजार में दवाओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दवा विक्रेताओं से दवाओं के रखरखाव, प्रतिबंधित दवाओं के क्रय-विक्रय रजिस्टर बनाने,सीसीटीवी लगाने और दुकानों में एक्सपायरी दवाओं के लिए अलग से एक्सपायरी बक्स बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक ने संतोष जताया। इस मौके पर ड्रग एसोसिएशन लोहाघाट के अध्यक्ष हेम पुनेठा, जिला महामंत्री चन्द्रशेखर उप्रेती, कैलाश बोहरा, नरेश कनौजिया आदि मौजूद रहे।