बाढ़ सुरक्षा कार्योंं में गुणवत्ता बरतने के निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने क्षेत्र की नदियों में चल रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बरतने के निर्देश दिए।
बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों के साथ सुखरो व मालन नदी के तट पर बन रही बाढ़ सुरक्षा दीवारों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कहा कि बाढ़ सुरक्षा दीवार से आबादी को बेहतर लाभ मिले, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। बरसात से पूर्व नदियों में बाढ़ सुरक्षा कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखें। उन्होंने वन विभाग को नदियों में अवैध खनन रोकने के लिए विशेष टीमें गठित करने के निर्देश दिए। कहा कि नदियों में बने पुल के आसपास किसी भी तरह से खनन न हो। इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एके जोन, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह, वन क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ध्यानी आदि मौजूद रहे।