अल्मोड़ा। थर्टी फस्ट और नव वर्ष को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। बुधवार को एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने जिले के सभी थाना और चौकी प्रथारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने नव वर्ष आगमन पर चौकस सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांति व कानून व्यवस्था बनाने समेत हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। एसएसपी के निर्देश पर सीओ सदर विमल प्रसाद ने बुधवार को नगर के होटल, ढाबों, रेस्टोरेंटों में चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने संचालकों को नव वर्ष के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सजग कर होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरों को सही रखने व आगंतुकों को ठहराने से पूर्व उनकी आईडी, पहचान प्रूफ दस्तावेजों आदि को भली-भांति चेक कर सत्यापित करने के बाद ही कमरा किराये पर देने, किसी प्रकार की संदिग्धता प्रतीत होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिये। पुलिस ने नव वर्ष आगमन की पूर्व संध्या पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले उपद्रवियों व शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही टीआई, प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।