सीट बेल्ट व दुपहिया में पीछे हेलमेट ना पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
देहरादून। प्रदेश में सड़क हादसे रोकने को पुलिस जल्द ही कई व्यापक अभियान चलाने जा रही है। बुधवार को यातायात निदेशालय में निदेशक मुख्तार मोहसिन ने सभी जनपद प्रभारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने सीट बेल्ट और दुपहिया में पीछे हेलमेट ना पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। यातायात निदेशक ने सड़क हादसे में पीड़ितों को समय पर मुआवजा दिलवाने की कार्रवाई समय पर पूरी करने को भी कहा। उन्होंने बताया कि इस साल राज्य के सभी जनपदों में ड्रोन सर्विस का प्रयोग यातायात प्रबन्धन एवं प्रवर्तन की कार्यवाही में प्रयोग किया जायेगा। इसके लिए सभी जनपदों के मुख्य-मुख्य यातायात वाले नगरों की सूची तैयार कर ली जाए। ताकि उन स्थानों पर ड्रोन की फ्लाईट से प्रवर्तन की कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही ड्रोन सर्विस के आकड़ों एवं निगरानी के लिए जनपदों में ड्यूटी भी तैनात करेंगे। कहा कि यदि कोई पिलियन राइडर बिना हेलमेट पाया जाता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 यथा संशोधित मोटरयान(संशोधित) अधिनियम 2019 की धारा 194(डी) के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी। ये भी कहा कि राज्य मे भी नाबालिग बड़ी संख्या में वाहन चला रहे हैं। जिससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है। इनके खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।