डेंगू, मलेरिया रोकथाम के दिए निर्देश
देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक स्वाति भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल जनित रोग डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व जापानी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में बीमारियों से निपटने के लिए दवाई, मच्छरदारी, जांच किट आदि खरीद लिए जाएं। साथ ही उन्होंने लार्वा नष्ट करने के अभियान को भी तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग ब्लॉक स्तर पर समन्वय बनाकर काम करें। स्कूलों में पूरी बाजू की यूनिफार्म लागू की जाए। इस अवसर पर विभाग के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।