जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मंगलवार को कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत वार्ड नंबर चार से वार्ड नंबर 26 तक बिछाई जाने वाली पेयजल लाइनों का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि खोह और सुखरो नदी के बीच के इलके को 22 डिस्ट्रिक्ट मीटरिंग एरिया (डीएमए) में बांटा गया है। उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी की ओर से 373 करोड़ की लागत से बन रही पेयजल आपूर्ति योजना के तहत करीब 300 किलोमीटर की जल वितरण प्रणाली, चार ट्यूबवेल, चार ओवर हेड टैंक बनाए जाने हैं। इस योजना पर कार्य भी शुरू हो चुका है। बताया कि कोटद्वार महाविद्यालय में ट्यूबवेल के साथ ही 800 किलोलीटर का ओवर हेड टैंक, घराट पर 2100 किलोलीटर का ओवर हेड टैंक, बलभद्रपुर में 800 किलोलीटर का ओवर हेड टैंक तथा जिला परिषद में 650किलोलीटर के ओवर हेड टैंक बनने हैं जिसमें कई जगह कार्य शुरू हो चुका है। कहा कि योजना से कोटद्वार में पानी की समस्या से निजात मिलेगी। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर जतिन सिंह सैनी, सहायक अभियंता लोकेश कुमार, टाटा कंसल्टेंसी के कंस्ट्रक्शन मैनेजर नरेंद्र सिंह, कमल नेगी, कुलदीप अग्रवाल, नीना बैंजवाल, आशा बलूनी, कुसुम पटवाल, लगन वेदी, संजीव थपलियाल आदि मौजूद रहे।