सीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने किया बेस अस्पताल का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय बेस चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने स्वास्थ कर्मियों व चिकित्सकों को बेस अस्पताल में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि प्रत्येक मरीज को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
डा. विजयेश भारद्वाज ने बेस अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के साथ सभी ओपीडी व वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकें इसके लिए व्यवस्थाओं को सुधार के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। चिकित्सकों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों को व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि अपने कार्यों में लापरवाही दिखाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान उन्होंने राजकीय बेस चिकित्सालय के वार्ड में भर्ती मरीजों का भी हाल जाना। कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर मरीज व उनके तीमारदार उनसे संकर्प कर सकते हैं। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को भी सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के निर्देश दिए।