जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्था को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने अधिकारियों की बैठक ली। कहा कि अधिकारी जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें।
गुरुवार को विस अध्यक्ष ने निंबूचौड़ स्थित अपने आवास में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सुबह की सैर के दौरान मिलने वाली जनता उन्हें लगातार शहर की समस्याओं से अवगत करवाती है। शहरवासियों के समक्ष सबसे अधिक समस्या कूड़े की है। बताया कि सड़कों पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। ऐसे में नगर निगम सड़कों के किनारे कूड़ेदान लगवाएं। साथ ही स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत पर भी ध्यान दें। कई वार्डों में स्ट्रीट लाइन खराब पड़ी हुई है। ऐसे में अंधेरे के कारण आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। नगर निगम नालियों की सफाई पर भी ध्यान दें। कहा कि नालियों की सफाई नहीं होने से वर्षाकाल में जलभराव की स्थिति बनी रहती है। विस अध्यक्ष ने वन विभाग को जंगल के आसपास सुरक्षा दीवार बनवाने के निर्देश दिए। कहा कि जंगली जानवर आबादी में प्रवेश न करें इसकों लेकर वन विभाग गंभीरता दिखाएं। जिम्मेदारी को लेकर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।