पिथौरागढ़ में पशुपालन विभाग ने व्यापार संघ और कुक्कुट पालकों के साथ बैठक की। बुधवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान मैदानी क्षेत्रों में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा हुई। सीवीओ ने कहा कि वर्तमान में कुक्कुट पक्षियों, अंडों व कुक्कुट मांस के अन्य जनपदों व नेपाल से आयात पर रोक लगाई गई है। उन्होंने सभी व्यापारी व कुक्कुट पालकों से जनपद के बाहर से कुक्कुट पक्षी व अंडों का आयात नहीं करने को कहा है। साथ ही अपने फार्म पर व दुकानों पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने को भी कहा। डिप्टी सीवीओ डॉ. लाल सिंह सामंत ने आईटीबीपी को दी जा रही जिंदा भेड़-बकरी, जिंदा मुर्गे की आपूर्ति के बारे में भी जानकारी दी और योजना से जुड़कर लाभ उठाने को कहा। बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।