राशन कार्ड शत-प्रतिशत ऑनलाइन करने के निर्देश
नई टिहरी। डीएम इवा श्रीवास्तव ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वंचित पात्र परिवारों के राशन कार्ड ऑनलाइन न किये जाने को लेकर विभिन्न स्रोतों से निरंतर शिकायतों के चलते इसे गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने सभी पूर्ति निरीक्षक व केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ऐसे पात्र परिवार जिनके द्वारा किसी कारणवश अपने राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं करवाए गए हैं, को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उन्हें ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें। समय के अंतर्गत राशन कार्ड ऑनलाइन न होने या संबंध में शिकायतें प्राप्त होने की स्थिति में संबंधित कार्मिक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिसका पूरा उत्तरदायित्व संबंधित कार्मिक का होगा। राशन कार्ड को ऑनलाइन किये जाने के लिए पात्र वंचित परिवार व व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत तैनात पूर्ति निरीक्षकों व केंद्र प्रभारियों से सीधे संपर्क करें। डीएम ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि किसी भी हाल में खाद्यान्न से कोई परिवार कोरोना काल में वंचित न रहे।