विस अध्यक्ष ने दिए पेयजल समस्या के निराकरण के निर्देश
ऋषिकेश। विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक एसके शर्मा के साथ बैठक की। उन्होंने ऋषिकेश के समस्त क्षेत्रों में पेयजल समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। मंगलवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जल संस्थान के मुख्य महाअभियंता एसके शर्मा के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं संचालित की जा रही है। इससे प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिन क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत है, उन क्षेत्रों में विभाग द्वारा कार्य योजना बनाकर शीघ्र ही पेयजल से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाए। कहा कि निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरा किया जाए।