मानसून सत्र को लेकर चौकस रहने के निर्देश
चमोली। पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने चमोली जिले के सभी पुलिस अधिकारियों, थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों सहित पूरे पुलिस बल को आगामी मानसून सत्र को देखते हुए चौकस रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आपदा में काम आने वाले सभी उकरणों को हर वक्त तैयार रखने के भी निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिये हैं । पुलिस लाइन गोपेश्वर के सभागार में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा की समीक्षा करते हुये सुगम एवं सुरक्षित यात्रा संचालन में अब तक पुलिस बल द्वारा की गयी ड्यूटी की सराहना करते हुए पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस बल को प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी मानसून सीजन को देखते हुए विषम भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते चौकस रहना जरूरी है। आपदा में कार्य आने वाले उपकरणों को सही हालात में रखना जरूरी है। साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवास कर रहे नेपालीध्बाहरी व्यक्ति, किराएदार, फड़-फेरी वालों, घरेलू नौकरों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के शत प्रतिशत सत्यापन हेतु डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक अपेरशनध्यातायात नताशा सिंह, अभियोजन अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सहित समस्त थानाध्यक्ष ,शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
इनका किया सम्मानरू एसपी ने सराहनीय एवं उत्ष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी प्रभारी एसओजी नवनीत भण्डारी, कानि़ आशुतोष तिवारी (एसओजी) व कानि़ राजेन्द्र सिंह रावत(एसओजी) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।