कोटद्वार-पौड़ी

संवेदनशील व पालाग्रस्त सड़कों व मोड़ो पर दिए बोर्ड लगाने के निर्देश

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने विकास भवन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि शीतकाल को मध्यनजर रखते हुए जनपद के संवेदनशील, पालाग्रस्त सड़क स्थलों को चिन्हित कर एक माह के भीतर समुचित कार्य कराते हुए मार्ग का सुगम बनाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होेने मार्गों की जानकारी लेते हुए संबधित अधिकारी को दुर्घटना वाले स्थानों पर बोर्ड व मोड़ों पर मिरर लगाने के निर्देंश दिए।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने सम्बन्धित अधिकारी से घटित सड़क दुर्घटनाओं, चिन्हित ब्लैक स्पॉट के सुधार, दुर्घटना संभवित क्षेत्रों के चिन्हीकरण, वाहन चालकों की ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रेक, गड्डो के कारण दुर्घटना, हिट एंड रन प्रकरणों सहित 15 बिंदुओं कर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कोटद्वार में आबंटित भूमि पर ड्राइविंग टेस्ट सेंटर हेतु डीपीआर बनवाने की कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें लोक निर्माण विभाग द्वारा जो छोटी सड़के राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य मार्ग से मिलती हैं उन क्षेत्रों में बोर्ड, साइनेज, केट आई, सहित अन्य सुरक्षा के कार्य नहीं किये जाने परे नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि उन क्षेत्रों में जिला योजना निधि या अन्य निधि से कार्य किया जा सकेगा। जिस हेतु उन्होंने उक्त स्थलों के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वाहन दुर्घटना की लंबित एक मजिस्ट्रेट जांच को 15 दिवस के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि दुर्घटना हेतु जो ट्रामा सेंटर स्थापित किये गए हैं उन पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, जिससे दुर्घटना होने पर मरीजों को उन ट्रामा सेंटरों में भर्ती कर बेहतर उपचार व अस्पताल में तैनात डॉक्टर को ट्रामा सेंटर में कार्य हेतू नामित कर तैनाती की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान आरटीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में हिट एंड रन का कोई मामला नहीं है। बताया कि पुलिस विभाग द्वारा ओवर लोडिंग के 240 चालान, ओवर स्पीड के 716, नशे की हालत में 209, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर 246, भार वाहन में यात्री ढोने पर 80, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 13 तथा रेड लाइट जम्प करने पर 27 वाहनों का चालान किया गया है। इस मौके पर आरटीओ अनिता चंद, सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा, सहायक निदेशक सूचना बद्री चंद नेगी, एआरटीओ राजेन्द्र विराटीया, एसीएमओ आशीष गुसाईं, अधि.अभि. प्रा.ख. लोनिवि अरुण कुमार पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!