घोड़ा खच्चर स्वामियों से निर्धारित किराया लेने के निर्देश
गोपेश्घ्वर । पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने शुक्रवार को हेमकुंड यात्रा मार्ग क्षेत्र गोविंद घाट का निरीक्षण कर हेमकुंड यात्रा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ने घोड़ा खच्चर स्वामियों से हेमकुंड यात्रियों से निर्धारित किराया लेने के ही निर्देश दिए। एसपी ने हेमकुंड यात्रा में तैनात पुलिस कर्मियों के अच्टे कार्यो की सराहना कर उनकी होंसला अफजाई भी की।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बरसात का मौसम प्रारंभ होने से पूर्व थाने में आपदा संबंधी उपकरणों की जांच करने और आवश्यक उपकरणों हेतु समय से मांग पत्र के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिये। सुरक्षा की दृष्टि से बाहर से आये घोड़ा खच्चर स्वामी, नेपाली, दुकानदारों समेत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन आवश्यक रूप से करने के निर्देश दिये। यात्रा में तैनात पुलिस कर्मियों को रैन कोट देने और हेमकुंड में बढ़ रही यात्रा के मद्देनजर पार्किंग व्यवस्थाओं को सुचारू करने समेत अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिये।