सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों को पूरा करने के निर्देश
चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने क्लेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता से पूरा किए जाने के निर्देश दिए। बीते दिसंबर माह में चमोली जिले में 6 सड़क दुर्घटनाएं घटी है। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी सड़क दुर्घटना स्थल का संयुक्त निरीक्षण करते हुए दुर्घटना के कारणों को तत्काल दूर करे। एसडीएम, पुलिस एवं परिवहन विभाग अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें। ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव की रोकथाम के लिए सघन जांच करते हुए चालान की कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी ड अभिषेक त्रिपाठी, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता राजेश चन्द्र, सीओ पुलिस नताशा सिंह, एसीएमओ डा़वीके सिंह, आरआई विक्रम कुमार, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी सहित वर्चुअल माध्यम से सभी एसडीएम लोनिवि, बीआरओ एवं अन्य सड़क निर्माणदायी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।