काशीपुर। उपायुक्त खाद्य कुमाऊं संभाग ने राजकीय खाद्यान्न भंडार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डोर स्टेप डिलीवरी के लिए नियुक्त ठेकेदार को नोटिस जारी कर 20 मार्च तक सभी वाहनों में जीपीएस ट्रैकर लगाने के निर्देश दिए। ताकि राशन वितरण में पारदर्शिता लाई जा सके। बुधवार को उपायुक्त खाद्य कुमाऊं संभागध्जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने राजकीय खाद्यान्न भंडार का जायजा लिया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आशुतोष भट्ट और वरिष्ठ विपणन अधिकारी नीतू डोभाल को वाहनों की सख्ती से जीपीएस ट्रैकिंग करने को कहा। कहा माह अप्रैल का खाद्यान्न प्रत्येक दशा में 23 से 31 मार्च तक उठान कर विक्रेताओं को वितरित कर दिया जाए। ताकि विक्रेताओं द्वारा एक अप्रैल से कार्ड धारकों में राशन का वितरण शुरू किया जा सके। इस दौरान उन्होंने शिथिलता बरतने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।