योजनाओं को समय पर धरातल पर उतारने के निर्देश

Spread the love

 

उत्तरकाशी। सचिव, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग उत्तराखण्ड शासन ड़ रंजीत कुमार सिन्हा ने जिला सभागार उत्तरकाशी में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा कर विकास योजनाओं का समयबद्घ क्रियान्वयन कर स्वीत धनराशि का सदुपयोग करने को कहा। साथ ही रोजगार एवं आजीविका संवर्धन से जुड़ी योजनाओं को तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव आपदा प्रबन्धन रंजीत कुमार सिन्हा ने राज्य एवं जिला सेक्टर की योजनाओं के साथ ही जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जिले में विभिन्न केंद्र एवं बाह्य सहायतित योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जानकारी ली। इस मौके पर सिन्हा ने आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों तथा राजस्व वृद्घि हेतु जनपद स्तर पर किये गये प्रयासों की समीक्षा भी की। उन्होंने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही डेयरी व बेकरी तथा फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी इकाइयों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन विकास की योजनाओ की जानकारी लेते हुए जिले के सभी पर्यटक स्थलों का रूटमैप बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, सीडीओ जयकिशन, एडीएम रजा अब्बास, डीएफओ डीपी बलूनी, परियोजना निदेशक रमेश चंद आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *