जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश
उत्तरकाशी। सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखंड के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु नामित नोडल अधिकारी निदेशक ड़ सुनिता टम्टा उत्तरकाशी पहुंचीं। उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर डेंगू के तीन संदिग्ध मरीजों से उनका हालचाल जाना। साथ ही अस्पताल में साफ सफाई एवं स्वास्थ्य व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए। निदेशक सुनिता ने बुधवार को जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू वार्ड, जनरल वार्ड, कार्डियक केयर यूनिट, पैथोलजी लैब, अक्सीजन प्लांट, चन्दन लैब, लेबर रूम, आईडीएसपी डीपीएचएल लैब का निरीक्षण किया। क्रिटिकल केयर ब्लक हेतु चयनित स्थान का निरीक्षण भी किया। जिला चिकित्सालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए लंबे समय से बुखार से पीड़ित मरीजों की रिपोर्ट ली। आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी प्रगति की जानकारी भी ली। जनपद उत्तरकाशी में डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभावी समन्वय के साथ तत्काल आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने को कहा। उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिले के सभी चिकित्सालयों में निरंतर व्यवस्था की जांच करने, पर्याप्त डेंगू रेपिड टेस्ट किट की उपलब्धता, साफ-सफाई, फांगिग एवं डेंगू वार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। सीएमओ ड आरसीएस पंवार ने बताया कि डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जनपद में निरंतर वृह्द स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।