कांवड़ यात्रा को घाटों पर सुरक्षा बेहतर करने के निर्देश
नई टिहरी। कांवड़ यात्रा की शुरुआत के मद्देनर कीर्तिनगर एसडीएम ने देवप्रयाग प्रशासन को संगम सहित अन्य घाटों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिये। टिहरी के पूर्व डीएम ड़ सौरभ गहरवार ने बीते शनिवार को देवप्रयाग के विभिन्न घाटों का निरीक्षक कर अधिकारियें को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे। मंगलवार कांवड़ की शुरू होने के साथ कीर्तिनगर एसडीएम सोनिया पंत ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर देवप्रयाग संगम सहित अन्य घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम ने सीवरेज योजना के तहत भागीरथी के दोनों ओर बने एसटीएफ से प्रदुषित जल के ओवरफ्लो होने पर गंद्गी नदी में जाने की जानकारी मिलने पर नमामि गंगे के जेई सुधीर कुमार को जमकर फटकार लगाई और स्पष्टीकरण मांगा। एसडीएम ने नाराजगी जताते हुये कि यदि बुधवार तक एसटीपी में आने वाली समस्या को तत्काल दूर नहीं किया गया तो वह उनके वेतन रोकने की संतुति डीएम को भेज देंगी। देवप्रयाग एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि संगम पर निगरानी के लिए सीसीटीवी सहित मनिटर लगाए गए हैं। संगम तट पर सिंचाई विभाग की ओर से रस्सी और रेलिंग भी लगाई जा चुकी है। मौके पर तहसीलदार मानवेंद्र वत्र्वाल,पालिका ईओ रघुवीर राय, राजस्व निरीक्षक मदन लाल आदि मौजूद थे।