यात्रा रूट पर व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के निर्देश
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन सचिव को दिए निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि स्थानीय व्यापारियों ने बताया है कि यात्रियों को ऋषिकेश ही रोक दिए जाने से रूटों पर होटल खाली ही रह रहे है, जितनी क्षमता बदरीनाथ धाम की है उससे भी कम यात्री यदि आते है तो ऐसे में भीड़ या तो बदरीनाथ में ही होगी या फिर ऋषिकेश में। ऐसे में बीच के रूटों पर पड़ने वाले होटल आदि सभी खाली ही रह जा रहे हैं। समस्या के बाद महाराज ने पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को ऑनलाइन पंजीकरण की समीक्षा कर इस व्यवस्था को ठीक करने को कहा है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण के बाद यात्रियों को यह भी बताया जाए कि उन्हें कब यात्रा पर जाना है। केदारनाथ में घोड़े-खच्चरों की मौत पर महाराज ने निदेशक पशुपालन डा. प्रेम कुमार से वार्ता के बाद डीएम रुद्रप्रयाग को निर्देश दिए हैं कि पड़ावों पर घोड़े-खच्चरों के लिए पर्याप्त जगह हो इसे सुनिश्चित किया जाए। साथ ही हेमकुंड यात्रा में भी कुछ घोड़े -खच्चरों को भेजने का सुझाव दिया गया। ताकि एक ही जगह पर लोड न रहे। बरसात के मद्देनजर महाराज ने लोनिवि के अफसरों को अभी से नालियों आदि की सफाई ठीक रखने को कहा है। महाराज ने बताया कि कहा कि जहां भी सड़क टूट रही है उसे युद्ध स्तर पर ठीक किया जाएगा ताकि चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। नेशनल हाईवे पर सड़क से ऊंची नालियां बनाएं जाने पर लोनिवि मंत्री ने इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। कहा कि यात्रा रूट पर देखा गया है कि नालियां सड़क से ऊंची हो जाने पर अब सड़क पहले की अपेक्षा और कम हो गई वहीं सड़का का बरसाती पानी भी नालियों में नहीं जा पा रहा है। चारों धामों में पर्यटन मंत्री ने अपने पिता हंसजी महाराज और मां राजेश्वरी देवी की स्मृति में बीमा की सुविधा भी देने की बात कही। महाराज ने कहा कि यदि धामों में किसी तरह का हादसा होता है तो इस पर बीमे की सुविधा दी जाएगी।