जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सतपुली बाजार में स्थित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों को जल्द ही मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। कहा कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सतपुली बाजार क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया गया। अधिकांश मेडिकल स्टोर में व्यवस्थाएं बेहतर थी। लेकिन, कुछ मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे। जिन्हें जल्द मेडिकल स्टोर में लगाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सिविल जज जूनियर डिवीजन नेहा, जिला समन्वयक तंबाकू नियंत्रण श्वेता गुसाईं, अपर उप निरीक्षक सोहन लाल टम्टा, पीएलवी मनीष खुगशाल, प्रधानाचार्य जसवंत सिंह, कुसुम नेगी, आशीष गुसाईं आदि मौजूद रहे।