फड़ों को निर्धारित स्थानों पर लगाने के निर्देश
काशीपुर। जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर सड़क पर साफ-सफाई को लेकर तहसीलदार व पालिका ईओ ने निरीक्षण कर फड़ व्यवसायियों को निर्धारित स्थानों पर फड़ लगाने के निर्देश दिए। गुरुवार को तहसीलदार अक्षय भट्ट एवं ईओ मनोज दास ने मुडिया तिराहे का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने फड़ व्यवसायियों से जी-20 सम्मेलन को लेकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। तहसीलदार ने बताया कि जी-20 सम्मेलन को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियां कर रहा है। बताया कि फड़ ठेला व्यवसायियों को मुख्य मार्ग से हटाकर बेरिया मार्ग और मुंडिया मार्ग पर अपने फड़ लगाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग पर किसी भी तरह के फड़ को लगने की अनुमति नहीं दी जाएगी और प्रशासन का सहयोग नहीं करने वाले फड़ व्यवसायियों पर कार्रवाई की जाएगी।