बागेश्वर। आपदा सचिव रंजीत सिन्हा ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी निकायों में अलाव जलाने तथा जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा शीतलहर में कोई भी व्यक्ति बाहर न रहे, जरूरतमंदों को रैनबसेरों में रखने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिये, साथ ही रैनबसेरों में पर्याप्त बिस्तर, हीटर आदि की व्यवस्था करने को कहा। वीसी में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि जनपद में 49 जगह अलाव जलाने हेतु चयनित किए हैं तथा 28 स्थानों पर अलाव जलाना शुरू कर दिया है। तहसील स्तर पर 150 कंबल रखें हैं, 31 जरूरतमंदों को कंबल बांट दिए हैं। उन्होंने बताया कि बर्फबारी वाले क्षेत्रों की सड़कों को खोलने हेतु 12 जेसीबी तैनात किए हैं। मार्च तक का खाद्यान्न व दवाई पहुंचा दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि ठंड व बर्फवारी की संभावना को देखते हुए सभी ट्रेक रूटों पर ट्रेकिंग बंद कर दी गई है। नगर निकायों में तीन अस्थायी रैनवसेरे चिह्नत किए हैं तथा उनमें पर्याप्त बिस्तर व्यवस्था की गई है। उन्होंने उप जिलाधिकारी, पुलिस, तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गस्त कराने के निर्देश भी दिए। गश्त के दौरान जो भी गरीब-असहाय रात्रि में बाहर मिलते हैं तो उन्हें रैनबसेरों में भेजने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरी, कपकोट, कांडा मोनिका, गरुड़ राजकुमार पांडे, पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ एनएस टोलिया, सीओ एसएस राणा, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सतीश कुमार, संजय गड़िया, सड़क महकमों के अधिकारी मौजूद थे।