एनएच की बंद नालियों को एक सप्ताह में खोलने के निर्देश
चम्पावत। राष्ट्रीय राजमार्ग की बंद पड़ी नालियों को एक सप्ताह में खोलने के निर्देश दिए गए हैं। लोहाघाट की एसडीएम रिंकू बिष्ट ने तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ एनएच के निरीक्षण के दौरान ये निर्देश दिए। आगामी मानूसन सीजन में जिला प्रशासन ने एनएच में सुरक्षित आवाजाही के लिए कदम उठाए हैं। इसी क्रम में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम ने अधिकारियों के साथ चम्पावत से घाट तक एनएच का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई स्थानों पर नाली बंद मिली। एक सप्ताह में बंद नाली को खोलने के निर्देश दिए गए। भूस्खलन संभावित स्थानों को चिन्हित करने के साथ आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। सड़क में गिरे पेड़ों का निस्तारण शीघ्र करने के निर्देश दिए।