ऋषिकेश। कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने एसएसपी अजय सिंह मंगलवार को ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने कांवड़ियों के लिए बनी अस्थायी पार्किंग का जायजा लिया। इस दौरान एसएसपी ने शहर के नाकों का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को कांवड़ यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बेहतर ड्यूटी करने पर दो महिला पुलिसकर्मियों को नवाजा। मंगलवार को एसएसपी अजय सिंह ने आईडीपीएल और खांड गांव में अस्थायी पार्किंग का निरीक्षण किया। उन्होंने इंद्रमणि बड़ोनी चौक और आसपास के क्षेत्र का जायजा लेते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारियों से व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। बताया कि अगले 48 घंटे कांवड़ यात्रा के लिहाज से बेहद अहम हैं, जिसमें डाक कांवड़ियों की रिकॉर्ड भीड़ पहुंचने की संभावना है। पुलिसकर्मियों को बदलते मौसम में खुद के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए अच्छे से ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि सभी अस्थायी पार्किंग डाक कांवड़ियों के वाहनों से फुल हो गई हैं। फिलहाल सड़कों के किनारे ही कांवड़ियों के वाहनों को व्यवस्थित कर खड़ा कराया जा रहा है। सड़क किनारे सोने से भी रोका जा रहा है, जिसके लिए मोबाइल पार्टी भी लगाई गई है। उन्होंने कांवड़ियों से स्नान गंगा के किनारे पर ही करने की अपील की है। निरीक्षण में सीओ संदीप नेगी, कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया आदि शामिल रहे।