रैगिंग मामले में प्रति शपथपत्र पेश करने के निर्देश
नैनीताल। हाईकोर्ट ने बुधवार को हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कलेज के 27 छात्रों के साथ रैगिंग किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से दो सप्ताह के भीतर प्रति शपथपत्र पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 मई की तिथि तय की गई है। सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा एवं न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ में हुई।
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि दून मेडिकल कलेज, श्रीनगर मेडिकल कलेज व जीबी पन्त षि विश्वविद्यालय पंतनगर में भी जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग हुई। पंतनगर विश्वविद्यालय में 6 अप्रैल को जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग होने की खबर सामने आई। इसमें सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को कई घंटे कड़ी धूप में खड़ा किया, जिसमें एक छात्रा बेहोश भी हो गयी थी। उसके बाद दो हस्टलों के छात्रों के बीच मारपीट हुई। छात्रों के बाल फर्स्ट ईयर कट, सेकेंड ईयर कट के नाम पर कटवाए जा रहे हैं।
हरिद्वार निवासी डबराल ने दायर की है याचिका
हरिद्वार निवासी सच्चिदानंद डबराल ने जनहित याचिका दायर की है। इसमें कहा है कि हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कलेज में 27 छात्रों का सिर मुंडवाकर उनके साथ रैगिंग की गई। पूर्व की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया था कि वायरल वीडियो में छात्रों के पीटे एक गार्ड तालिबानी स्टाइल में खड़ा हुआ है कि कहीं छात्र भाग न जाएं। याची का कहना है कि रैगिंग करना सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के विरुद्घ है।