गंगा दशहरा पर सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के निर्देश

Spread the love

उत्तरकाशी। आगामी 30 मई को गंगा दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न करवाने को लेकर एसपी अर्पण यदुवंशी ने गंगोत्री में नियुक्त पुलिस बल की बैठक ली। उन्होंने धाम में सुरक्षा के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को भीड़ भाड़ वाले स्थान तथा घाटों पर विशेष सतर्क रहने के निर्देश दिए। बता दें कि 30 मई को गंगा अवतरण हुआ था। यही वो दिन है जब गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं। गंगा दशहरा में गंगोत्री धाम में खासी भीड़ भाड़ का माहौल रहता है। इसको लेकर एसपी अर्पण यदुवंशी ने सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। वहीं अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण में गंगोत्री में निरीक्षक देवेंद्र चौहान व चौकी प्रभारी गंगोत्री उमेश नेगी ने चौकी गंगोत्री पर अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए पर्व के दौरान स्नान घाटों पर नियुक्त एसडीआरएफ, फायर व क्यूआरटी के जवानों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा। बढेघ् हुये जलस्तर को देखते हुये नदी के दोनों छोरों पर रस्सा बांधने तथा देव-डोलियों व स्थानीय श्रद्घालुओं को अलग-अलग ग्रुप में स्नान करवाने के लिए कहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *