कोश्यार ताल पंपिंग योजना में तजी लाने के निर्देश
नई टिहरी। जिला मुख्यालय पर उत्तराखंड पेयजल निगम नई टिहरी के क्षेत्रार्न्गत संपादित होने वाले निर्माण कामों की समीक्षा बैठक लेकर विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि जनता को विभाग बेहतर पेयजल आपूर्ति के लिए गुणवत्तापूर्ण कामों को अंजाम दें। जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं में विभागीय अभियंता कोताही न बरतें। लापरवाही पर जिम्मेदार अभियंताओं को परिणाम भुगतने होंगे। विधायक किशोर ने कहा कि अलग-अलग ब्लाकों में भी समीक्षा बैठक होगी। जिसमें गांव वालों को साथ लेकर बैठक में पेयजल समस्याओं का समाधान किया जायेगा। कोश्यार ताल पंपिंग योजना में दूसरे चरण का कामों को तत्परता से पूरा करने के निर्देश भी दिए। हाल ही में इस योजना के लिए 15 करोड़ रूपये स्वीत हुए हैं। सालों से बन रही इस योजना को इस मद से जल्द से जल्द पूरा किया जाने की त्वरित रणनीती बनाने पर चर्चा की गई। इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक उदयराज सिंह, एसई आलोक कुमार, एसई संजय सिंह, ईई सतीश नौटियाल, ईई अभिषेक वर्मा, नरेश पाल सिंह, ईई केशवानंद सेमवाल, जगदंबा रतूड़ी, गोपीराम चमोली, सुशील बहुगुणा, उदय रावत, ब्लाक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, जाखणीधार प्रमुख सुनीता देवी, आसाराम थपलियाल आदि मौजूद रहे।