सरकारी जमीनों से कब्जा हटाने और पंजीका बनाने का निर्देश
देहरादून। सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण शीघ्र खाली कराने का निर्देश सभी एसडीएम को जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दिया है। उन्होंने सरकारी जमीनों की तहसीलवार पंजीका बनाने का भी निर्देश दिया। डीएम ने मंगलवार को स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक की। इसमें अब तक ड्रोन सर्वे की जानकारी ली। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों के जीआईएस मैप मिल गए हैं, उन क्षेत्रों को नोटिस कर सूचना दी जाए। वहीं इससे जुड़े अन्य कामों में भी तेजी लाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि जिन विभागों ने भूमि लेने के प्रस्ताव दिए हैं, उनके मामले प्राथमिकता के आधार निस्तारण करने का निर्देश दिया। वहीं सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर भी जानकारी ली। तीस सितंबर पर खनन पर प्रतिबंध के आदेश का शत प्रतिशता अनुपालन कराने को कहा। इसमें लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व गिरीश गणवंत, एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल और अन्य एसडीएम शामिल हुए।