जिला पर्यटन अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश
नई टिहरी। जनता दर्शन कार्यक्रम कलक्ट्रेट सभागार में डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्ष में संपन्न हुआ। डीएम ने जनता दर्शन कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले पुनर्वास विभाग के अधिशासी अभियंता का स्पष्टीकरण तलब किया है। तथा जिला पर्यटन अधिकारी के नवंबर माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं।
सोमवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आठ शिकायतें दर्ज हुईं। जिनमें स्यांसु कंडीसौड के गोबर सिंह रावत ने उनके बांध से प्रभावित भवन का भुगतान करने, ग्राम प्रधान पयाल गांव अंजली देवी ने कोटेश्वर बांध परियोजना से प्रभावित पायल गांव के काश्तकारों के भवनों का भुगतान करने की मांग डीएम के सम्मुख रखी। तहसील कीर्तिनगर के रघुनाथ सिंह और कंडीसौड के भगतू ने पीएम आवास योजना के तहत आवास दिलाने, ग्राम कंस्यूड कंडीसौड़ के सुंदर सिंह ने उनकी भूमि हेतु सुरक्षा दीवार लगाने तथा खामोली थौलधार के कुशलानन्द ने आपदा से क्षतिग्रस्त भवन का निर्माण पीएम आवास योजना के तहत करवाये जाने की डीएम से फरियाद लगाई। डीएम ने दर्ज शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। बैठक में डीएफओ कोको रोसे, डीडीओ सुनील कुमार, डीईओ बेसिक एसएस बिष्ट, निर्मल कुमार शाह, मुकेश डिमरी, मुकेश पाल, ईई कलम सिंह नेगी, सतीश नौटियाल, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।