चुनाव के दौरान मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश
काशीपुर। एसडीएम राकेश तिवारी ने बुधवार को अपने कार्यालय में एफएसटी और एसएसटी टीम में मौजूद कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बैठक में एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने चुनाव के दौरान मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। इसी के चलते एसडीएम कार्यालय में एसडीएम राकेश चंद तिवारी के नेतृत्व में एफएसटी, एसएसटी और आईटी टीम से जुड़े कर्मचारियों के साथ एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बैठक ली। इसमें एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने तीनों टीमों में मौजूद कर्मचारियों को चुनाव के दौरान किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी और पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा प्रलोभन दिए जाने और झूठी शिकायतें किए जाने के मामले भी सामने आएंगे। इसपर निष्पक्ष रूप से सभी को कार्य करना है, जिससे चुनाव को निष्पक्ष रूप से कराया जा सके। इस दौरान उन्होंने चेकिंग के दौरान वीडियो रिकर्डिंग करने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में रावेंद्र चौहान, हरपाल सिंह, आनंद पाल, गजेंद्र प्रताप, सुरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, इमरान, दीपक कुमार, संजीव कुमार, ललित मोहन आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।