मेहंदी प्रतियोगिता में अंशिका ने मारी बाजी
750 दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में दीपोत्सव का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में अंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं ने 750 दिये जलाकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंगलवार को रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने बताया कि स्वयं सेवियों ने विद्यालय में 750 दीये जलाकर आजादी के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में अंशिका ने प्रथम, नाजिया ने द्वितीय, व मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में तान्या कक्षा 8 ने प्रथम, दिप्ती कक्षा 7 द्वितीय, कनक कक्षा 8 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कहा कि रंगोली प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में कक्षा बारह ने प्रथम, कक्षा दस द्वितीय, कक्षा आठ व नौ ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कक्षा आठ ने प्रथम, कक्षा 7 द्वितीय, व कक्षा 6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्ष सज्जा प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में 12बी प्रथम 11सी व 12एमसी द्वितीय व 12ए तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में कक्षा 8 प्रथम, कक्षा 7 द्वितीय, कक्षा 6तृतीय रहे। इस दौरान शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को दीपोत्सव पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।