बीमा सखी योजना का लाभ उठाने की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सोमवार को डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में एलआईसी की बीमा सखी महिला कैरियर एजेंट योजना विषय पर छात्राओं को जानकारी प्रदान करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। बीमा सखी योजना 18 से 70 साल की महिलाओं के लिए है, इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
इस मौके पर सुमित कुमार सहायक शाखा प्रबंधक ने छात्राओं को संबोधित कर बीमा सखी योजना के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को 9 दिसंबर 2024 को प्रारंभ किया, जिसका उद्देश्य 2 लाख बीमा सखी द्वारा छात्राओं और महिलाओं को पढ़ाई और घर के साथ सामंजस्य बनाते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। मुख्य वक्ता एनएस कुटियाल शाखा प्रबंधक ने छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ धनोपार्जन के अवसर प्रदान करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस योजना का लाभ उठाना चाहिए, क्योंकि इस बीमा सखी योजना द्वारा ना केवल मासिक आय मिलेगी अपितु प्रयासों द्वारा आय को बढ़ाने का भी अवसर मिलेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य उनको लाभान्वित करना है, ताकि वह पढ़ाई के साथ-साथ परिवार की आय में भी योगदान कर सकें। उन्होंने छात्राओं को इस योजना से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सुमित कुमार सहायक शाखा प्रबंधक, विनीत चौहान, अभिनव पांडे विकास अधिकारी सहित डॉ. ऋचा जैन, डॉ. वसंतिका कश्यप, डॉ. आशा देवी, डॉ. नंदी गड़िया, डॉ. रंजना सिंह, डॉ. मुकेश रावत, डॉ. सूर्य मोहन, श्रीमती अंजलि, कुमारी निखत अंसारी, कुमारी मिलन, विमल त्यागी, आशीष चाल्र्स, डॉ. सुशील बहुगुणा, डॉ. संजय मदान, डॉ. संतोष कुमार गुप्ता, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. डीके मौर्य, डॉ. धर्म वीर सिंह, डॉ. सुरभि मिश्रा, डॉ. चंद्र प्रभा भारती, डॉ. प्रियम अग्रवाल, डॉ. रश्मि बहुखंडी, श्रीमती वंदना आदि उपस्थित मौजूद रहे।