एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) शिक्षक कर्मचारियों के हित में नहीं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक शाखा दुगड्डा, पौड़ी के शिक्षक प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक संगठन कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र तोमर की अध्यक्षता में आयोजित कर केंद्र सरकार द्वारा लागू एकीकृत पेंशन योजना पर ऐतराज जताया।
बैठक में पूर्व जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि यूपीएस एकीकृत पेंशन योजना किसी भी दशा में शिक्षक कर्मचारियों के हित में नहीं है, कर्मचारियों को हर हाल में पुरानी पेंशन योजना चाहिए। कर्मचारियों को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी परंतु नई पेंशन योजना का नाम बदलकर यूपीएस करके शिक्षकों को मायूस किया गया। कहा कि जब तक पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं की जाती तब तक आगे आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में जिला मंत्री बिजेंद्र बिष्ट, विजेंद्र तोमर, संजय रावत, डबल सिंह रावत, नीरज कमल, मनीष रावत, धीरेंद्र सिंह, मुकेश रावत, कांति बल्लभ शास्त्री, राजेंद्र भंडारी, आशीष खरकवाल अमित बलूनी, प्यारेलाल बडोला, रतन बिष्ट, विनोद पंत, पंकज ध्यानी, अब्बल सिंह रावत, सुरेंद्र रावत, धर्मेंद्र नेगी, अनूप नेगी, विमला तड़ियाल, मंजू नेगी आदि उपस्थित थे।